Shraddha Pandit ने ex-manager पर लगाया धमकी देने का आरोप, जानें पूरा मामला | Oneindia Hindi

2021-11-26 2

Bollywood playback singer Shraddha Pandit is getting threats. Whose complaint he has lodged at Oshiwara Police Station in Mumbai. According to the information coming out, Shraddha Pandit has said that she is getting threatening phone calls and messages. Singer has alleged in his complaint that his ex-manager has threatened him physically and mentally through a voice message. The police have registered a case.

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर श्रद्धा पंडित (Bollywood playback singer Shraddha Pandit) को मिल रही हैं धमकियां। जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई (Mumbai) के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक श्रद्धा पंडित ने कहा है कि उन्हें धमकी भरे फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं। सिंगर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके एक्स मैनेजर ( ex-manager) ने एक वॉइस मैसेज के जरिए उनपर फिजिकली और मेंटली हमले की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

#ShraddhaPandit #BollywoodSinger #Mumbai

Shraddha Pandit, Shraddha Pandit files complaint, Shraddha Pandit files police complaint, Bollywood Singer Shraddha Pandit , Shraddha Pandit's ex manager, Shraddha manager, श्रद्धा पंडित पूर्व मैनेजर, ओशिवारा पुलिस स्टेशन, मुंबई पुलिस, श्रद्धा पंडित को मिल रही धमकियां, bollywood news, entertainment news, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़